अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के राज्य कमिटी के एक बैठक विधि संघ दाउदनगर के अध्यक्ष श्री निरंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमे समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द प्रसाद मालाकार, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार, औरंगाबाद शाखा अध्यक्ष श्री नीरज कुमार सिंह, केंद्रीय कार्यालय सचिव श्री कमल कुमार सक्रिय सदस्य श्री नारायनम औरंगाबाद के सक्रिय सदस्य अनुराग यादव, अनिल कुमार, बीरेंद्र कुमार उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए कि बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के राज्य कार्यकारणी के बैठक 30 अगस्त 2025 दिन शनिवार को प्रातः 10:30 बजे से विधि संघ भवन दाउदनगर में होगी जिसमें अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम, वकालतखाने का निर्माण, अधिवक्ताओं की हत्या तथा मृत्यु के स्थिति में सम्मान जनक राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि दिए जाने, कोर्ट फीस में 20% की हिस्सेदारी सहित बिहार एडवोकेट वेलफेयर ट्रस्टी के मृत्यु दावा राशि तथा सेवा निवृत्त राशि में पांच गुना बढ़ोतरी किये जाने पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। और अंत मे धन्यवाद ग्यापन संघ के महासचिव श्री धर्मेंद्र कुमार ने की।