अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत आज औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड में अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह ने दावा एवं आपत्ति पंजीकरण कार्यों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। श्री सिंह ने प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

करते हुए वहाँ कार्यरत ब्लॉक लेवल ऑफिसर्स (BLO) से अभियान की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा गलत प्रविष्टियों के संशोधन की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक और समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 की कार्ययोजना के अनुसार प्रत्येक पात्र नागरिक से घर-घर संपर्क कर उनके नाम, पते और पहचान संबंधी विवरणों की पुष्टि की जाए, ताकि कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची की शुद्धता ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की नींव है, इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने BLOs को यह भी कहा कि यदि किसी मतदाता के दस्तावेज़ की पुष्टि में कोई कठिनाई आती है तो उसे तत्काल उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए, जिससे समय रहते समाधान सुनिश्चित किया जा सके। जिला प्रशासन ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम, पते और अन्य विवरण की जाँच करें तथा जिनका नाम सूची में नहीं है या जिनके विवरण में त्रुटि है, वे निर्धारित अवधि में दावा या आपत्ति अवश्य दर्ज कराएँ। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत यह अभियान 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य मतदाता मताधिकार से वंचित न हो।