सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पुरे मगध का अति महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना जो कि सत्तर की दशक से लंबित है। इस परियोजना को पूर्ण कराकर मूर्त रूप देनें के लिए ‘ उत्तर कोपल नहर संघर्ष मोर्चा मगध ‘ के बैनर तले लगातार आन्दोलन जारी है। मोर्चा के द्वारा चलाये जा रहे लगातार आन्दोलन का परिणाम रहा है

कि मृत पड़े उत्तर कोयल नहर परियोजना जागृत अवस्था में एक बार फिर आयी है। मुख्य नहर में गाद उड़ाही का काम इसवर्ष तेजी से चलाया गया। लेकिन वितरणी का काम अधुरा ही पड़ा है। मोर्चा के सदस्यों नें कल (सोमवार को ) गया जी स्थित सिंचाई सृजन, जल संसाधन विभाग के कार्यालय में मुख्य अभियंता मो॰ परवेज अख्तर, अधीक्षण अभियंता राणा रणजीत सिंह, कार्य पालक अभियंता रमेश कुमार, एस.डी.ओ. हिमांशु शेखर के बीच शिष्टमंडल की वार्ता सकारात्मक सहयोग करनें के मुद्दे पर सम्पन्न हुई । उत्तर कोयल नहर के चेई – नवादा कैनाल, कोटवारा कैनाल एवं अंगरा कैनाल के अंतिम छोर तक तथा मुख्य नहर को मोरहर नदी तक पानी पहुँचानें की माँग को पुरा करनें का आश्वासन दिया गया । मुख्य अभियंता शीघ्र ही नहर का भौतिक परीक्षण कर पानी का डिमाड़ करेंगे। मोर्चा की ओर से शिष्टमंड़ल में देवलाल सिंह, उपेन्द्र कुमार, धनेश यादव, किशोरी मोहन, राम विजय यादव, पूर्व प्रधानाचार्य तपेश्वर प्रसाद सिंह, धनंजय कुमार उर्फ दारा सिंह, विनय सक्सेना, बालेश्वर प्रसाद यादव आदि शामिल थें।