रक्षा बंधन के खुशियाँ  चिंता में डाल रहा हरद्ता बिजली ग्रीड


अम्बा ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत अम्बा/ हरद्ता बिजली ग्रीड से आज सुबह से ही आंख-मिचौली का खेल जारी है। एक तरफ जहां बहनें अपने भाइयों के कलाइयों में राखी बांधकर सुख समृद्धि तथा भाई बहन का प्रेम और एक दुसरे को दिर्घायु होने का कामना करते देखे जा रहे हैं तो

दुसरी तरफ बिजली का आंख-मिचौली से चिंता का लकीरें भी साफ दिख रहा है। आज त्योहार के अवसर पर भी लोग रौशनी में रहेंगे या फिर अंधेरे में ही समय बितायेंगे। वैसे तो आए दिन बिजली का आंख-मिचौली तथा अधिकारियों व बिजली कर्मियों का लापरवाही से विद्युत उपभोक्ता त्रस्त रहा करते हैं लेकिन त्योहार में भी बिजली का आंख-मिचौली सभी को चिंता बढ़ा दी है।