केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में एक गर्भवती महिला को अस्पताल जाने के लिए जब एम्बुलेंस मुहैया नहीं कराया गया तो ट्रैक्टर से ही अस्पताल जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। बता दें कि बाराचट्टी के विधायक केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के समधन और राज्य सरकार के मंत्री संतोष मांझी के सासु मां हैं। सभी एनडीए सरकार के मंत्री और विधायक हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के संरक्षक

और राष्ट्रीय अध्यक्ष का समाजिक न्याय और दलितों का विकास और न्याय दिलाने का दावा के बीच एक शर्मनाक तस्वीर और क्या हो सकता है कि एक दलित गर्भवती महिला को अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस तक नसीब नहीं हो सका तब ट्रैक्टर से अस्पताल पहुंचाया गया। आज कहां हैं मांझी जी? क्या इसका जबाब मिडिया में देंगे कि इसके लिए जिम्मेवार कौन हैं? यदि मांझी जी इसका जबाब नहीं देते हैं तो अब समय आ गया है कि हम केवल वोट नहीं देते बल्कि हिसाब भी मांगते हैं। आखिर दलितों के गांव में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा कब पहुंचेंगी? मगध के महान जनता लगातार आपको वोट देकर आखिर किस लिए चुनाव जीताने का काम करे?