सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
नक्सलियों पर अंकुश लगाने तथा नक्सल बिरोधी अभियान के तहत् मदनपुर के घनें जंगलों में स्थित लंगुराही पहाड़ पर औरंगाबाद पुलिस एवं केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी एवं सर्चिंग के क्रम में एच एच एम डी के द्वारा तेज बीप – बीप कीआवाज आनें लगी । तभी पुलिस का कुछ शक हुआ तो बगल के सुरंग में सर्चिंग शुरू की गयी, जिसमें A K – 4 7 रायफल की 13 9 पीस जींदा कारतुस बरामद किया गया। इस संबंध में मदनपुर थाना कांड सं.3 2 5 / 25 दिनांक 07 / 08 / 25 के तहत् सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि इस तरह की लगातार छापेमारी से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। पुरे क्षेत्र से नक्सलियों का समुल सफाया तक ऐसे अभियान लगातार चलाये जाते रहेंगे ।