अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एस खान L LB डिग्री कॉलेज में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान प्राप्त कर न सिर्फ बिहार के औरंगाबाद जिले का नाम रौशन किया है बल्कि अपने परिजनों व शुभचिंतकों को भी गौरवान्वित किया है। राजनंदनी जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंगराही गांव के निवासी हैं। राजनंदनी के दादा दयानंद प्रसाद

औरंगाबाद ब्यवहार न्यायालय में वरीय अधिवक्ता हैं तथा पिता जितेन्द्र कुमार सागर पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं। अपने दादा के मार्ग दर्शन में प्राइमरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण की तथा बाद में पटना अपने पिता जितेन्द्र सागर के देखरेख में पटना में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण की। घर में वकालत का माहौल में धिरे धिरे रम गई और अपना कैरियर न्याययिक सेवा में चुना। न्याययिक सेवा में कुछ कर गुजारने के लिए ठान चुकी राजनंदनी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एस खान विधी महाविद्यालय में में दाखिला के लिए आवेदन किया जहां बर्ष 2025-26 सत्र के मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान प्राप्त की है। राजनंदनी को सफलता पर जहां परिजनों में खुसी का माहौल है वहीं इष्ट मित्रों व रिश्तेदारों ने भी उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए शुभकामनाएं दे रहे हैं। खबर सुप्रभात के संपादक मंडल ने भी राजनंदनी को शुभकामना देते हुए न्याययिक क्षेत्रों में किर्तिमान स्थापित करने का अपेक्षा किया है। बृति भुनेश्वर पुस्तकालय दरमी कला ( नबीनगर ) के अध्यक्ष विकास भुनेश्वर, साहित्यकार बालेश भीक्षु ने भी राजनंदनी को शुभकामना देते हुए प्रसन्नता जाहिर किये। बिहार सरकार में पूर्व राज्यमंत्री रामेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व विधायक व एससी-एसटी आयोग बिहार के सदस्य ललन भुईयां ने भी शुभकामनाएं देते हुए न्यायायिक सेवा में किर्तिमान स्थापित करने का अपेक्षा किये हैं।