टेम्पु एवं मोबाईल फोन लुट की घटना को अंजाम देनें वाले दो अपराधी हुए गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा


नवीनगर थाना पुलिस नें घिरसिन्डी रेलवे क्रासिंग के निकट से चालक को बंधक बना कर टेम्पु एवं मोबाईल लुट की घटना को अंजाम देनें वाले दो लुटेरों को लुट के मोबाईल एवं टेम्पु सहीत गिरफतार करनें में सफलता पायी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में बताया

गया है कि 27 / 06 / 25 को तीन व्यक्तियों नें डेहरी ( जिला – रोहतास ) से घिरसिन्डी (नवीनगर, जि.- औरंगाबाद ) के लिए टेम्पु को किराये पर रिजर्व में चलनें हेतु बुक किया था। जब बे लोग घिरसिर्न्डी रेलवे क्रासिंग के निकट पहुँचे तो चालक को बंधक बनाकर उसका मोबाईल फोन एवं टेम्पु लेकर तीनों अपराधी गण फरार हो गये। इस घटना के संवंध में चालक द्वारा नवीनगर थाना कांड सं. 2 08 / 2 5 दिनांक 29/06/25 दर्ज कराया गया था। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा कांड की गंभिरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक सदर – 1 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। टीम नें सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, तकनीकि विश्लेषण एवं आम सूचना तकनीक का उपयोग कर दिनांक 05/08/25 की रात्री में लुटे गये फोन से बात करते हुए चिन्टु कुमार यादव को ग्राम रंगबिगहा सड़क से धर दबोचा । इसी की निशानदेही पर रंगबिगहा गाँव से सुरज कुमार रजक को गिरफ्तार किया गया। इस लुट कांड में लुटे गये टेम्पु को बाहन जाँच के क्रम में बालूगंज से देव जानें वाली सड़क से दिनांक 06/07/25 को बरामद किया गया। पुछताछ के क्रम में अपनी स्वीकरोक्ति व्यान में चिन्टु कुमार यादव नें बताया कि पैसे की कमी के कारण अपनें दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस लुट की घटना को अंजाम दिया। लुटे गये टेम्पु को झारखंड राज्य में बेचनें के लिए ले जानें के क्रम में ढ़िबरा पुलिस नें बाहन जाँच के क्रम में पकड़ कर जप्त कर लिया । इस लुट कांड में शामिल चिंटु कुमार यादव (19 Yr.) पिता शंभु यादव एवं सुरज कुमार रजक दोनों साकिनान रंगबिगहा, थाना – नवीनगर, जि. औरंगाबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। शेष फरार तिसरा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।