नबीनगर ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा
नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम दरमिकला में बारिश की तेज बहाव में पिछले वर्ष बनी सडक टूट कर बह गई। जिसके कारण ग्रामीणों का जहाँ प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया वहीँ गजना धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की भी परेशानी बढ़ गई। छात्र – शिक्षक को विद्यालय जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सूचना दरमिकला गाँव के जयकुन्दन सिंह युवा भाजपा अध्यक्ष टंडवा मण्डल ने पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व जिला संयोजक भाजपा आईटी सेल प्रितेश सौरभ @मिंटू सिंह को दिया। मिंटू सिंह टूटी हुई सडक का जायजा लिए और सम्बंधित विभाग से बात किये और इन्होने कहा कि अगर विभाग जल्दी इस सडक को नहीं बनाती है तो वो स्वयं अपने निजी व्यवस्था से इसे जल्दी ही पूरा करायेंगे। किसानों के फसल की हुई नुकसान के सम्बन्ध में बिभाग को सूचित कर यथोचित मदद कराने का आश्वासन दिलाया।