मध्यस्थता राष्ट्र के लिए’’ विशेष अभियान में न्याय-मित्रों की भागीदारी एवं सहयोग आवष्यक अपने स्तर से भी करें व्यापक-प्रचार-प्रसार : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के साथ न्याय मित्रों के साथ पाॅच दिवसीय बैठक का तीसरा दिन

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात खबर सुप्रभात सामाचार सेवा


जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, तान्या पटेल द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में औरंगाबाद, मदनपुर एवं कुटुम्बा प्रखण्ड में अवस्थित ग्राम कचहरी में कार्यरत न्याय मित्रों जिसमें बेला पंचायत के रौशन कुमार, कुटुम्बा पंचायत के दिलीप कुमार सिंह, कर्मा भगवान पंचायत के अशोक कुमार, नौगढ़ के प्रमोद कुमार, पिपरा बगाही के कुमारी शिल्पी सिंह वर्मा पंचायत के नन्द केश्वर

साव, दधपी पंचायत के इरशाद आलम, पोईवाॅ पंचायत के उदय कुमार सिन्हा, बेरी पंचायत के मन्तोष कुमार सिंह, जगदीशपुर पंचायत के अरविन्द कुमार त्रिपाठी, धुमरी पंचायत के संजय कुमार, महाराजगंज पंचायत के धनन्जय कुमार गुप्ता घेउरा पंचायत के शशि भुषण कुमार, कुरम्हा पंचायत के सुमीत कुमार, कर्मा वसंतपुर, अम्बा, बलिया, मटपा, सण्डा घांेड़ाडिहरी, नीमा आजन बैराॅव, पोखराहां, पडराॅवा, पिरथु पंचायत के न्याय मित्र अमरजीत कुमार सहित अन्य पंचायत के न्याय-मित्रों के साथ मध्यस्थता विशेष अभियान-’’मध्यस्थता राष्ट्र के लिए’’ विषय पर तीसरे दिन बैठक आयोजित करते हुए कई निर्देश देते हुए समर्पित भाव से भागीदारी एवं सहयोग के लिए अपील किया गया है। सचिव द्वारा बताया गया कि व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद एवं अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर में लम्बित मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारण हेतु 90 दिनों का यह विशेष अभियान है जिसकी सफलता सुनिष्चित करने हेतु सभी न्याय-मित्रों की भागीदारी एवं सहयोग आवष्यक है। इस बैठक में न्याय मित्र के अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा भी लगातार तीसरे दिन भी बैठक में उपस्थित होकर सभी न्याय-मित्रों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं तथा उन्होंने भी अपने सहपाठी न्याय-मित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अभियान में बढ़चढ़ कर सभी न्याय मित्र सहयोग करें क्योंकि यह राष्ट्रव्यापी अभियान है और आपके सहयोग से जो वाद निस्तारित होते हैं उसका प्रतिफल पक्षकार द्वारा आपको आषीष प्रदान करते हुए किया जायेगा और उनके बीच माध्यम से खुषी का भाव उत्पन्न हो यह मध्यस्थता का लक्ष्य है।
13 सितम्बर को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत – सचिव,
मध्यस्थता के साथ-साथा सचिव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्याय मित्रों को जानकारी देते हुए कहा गया कि आगमी 13 सितम्बर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों का निस्तारण कराया जायेगा। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा न्यायिक क्षेत्र का जड़ ग्राम कचहरी है और आप वहां मुख्य रूप से कार्यरत हैं और स्थानीय लोगों को आप भलीभांति जानते हैं तथा वे आपपर पूर्ण विष्वास करते हैं अतः आपका दायित्व बढ़ जाता है कि पक्षकार के साथ आप सम्पूर्ण न्याय दिलायें इसमें राष्ट्रीय लोक अदालत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी क्योंकि अगर आप पक्षकारों को सुलह के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों को निष्पादन करवायेंगें तो वह निष्पादन अन्तिम होगा क्योंकि उस निष्पादन का अपील नहीं होता है जबकि ग्राम कचहरी अपने स्तर से मामले का निष्पादन करेगा तो उसका अपील हो सकता है। इस तरह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निष्पादन कराना श्रेष्यकर होता है। उनके अपील पर बैठक में शामिल न्याय मित्रों ने अपनी सहमति जतायी तथा सहयोग का आष्वासन दिया। सचिव द्वारा उपस्थित सभी न्याय मित्रों से यह भी कहा गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा प्रत्येक पंचायत के साथ सभी गाॅंवों तक पहुॅचें जिसके लिए न्याय मित्र उपयुक्त माध्यम है। उन्होंने यह भी कहा कि जिलावासियों को मध्यस्थता के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का भी फायदा मिलने जा रहा है जिसके लिए अधीक से अधीक लोगो को इसका लाभ पहुॅचे इसके लिए सभी न्याय-मित्रों को प्रेरित किया गया।