सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केश सज्जा और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज केश सज्जा और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अवसर पर प्रिया सिंह और राखी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। विद्यालय की

आचार्याओं में अनंता दीदी, किरण दीदी, रेनू दीदी, माया दीदी और बहन अदिति कुमारी,उपस्थित थीं।
केश सज्जा और मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की केश सज्जा और मेहंदी के डिजाइन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया।
अतिथियों ने प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की और छात्राओं की प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं को अपनी रचनात्मकता और कौशल को विकसित करने में मदद करती हैं।
केश सज्जा और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय की आचार्याओं और अतिथियों ने प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की और छात्राओं को उनकी प्रतिभा के लिए बधाई दी। आचार्य नंदलाल जी के द्वारा अविस्मरणीय प्रतियोगिता के पलो को संजोया गया। इस प्रकार प्रतियोगिता कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।