बेदौलिया पोखर में डुबने से एक व्यक्ति की मौत

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


कुटुम्बा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के बेदौलिया पोखर में डुबने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। खबर मिलते ही कुटुम्बा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची । स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकालकर व्यान लिया गया । मृतक की पहचान विक्रम पासवान (35 Yr.) पे. जगनारायण पासवान सा. तुरता, थाना -कुटुम्बा, जि.- औरंगाबाद के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों की उपस्थिति में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु औरंगाबाद भेजा गया। अग्रतर विधि सम्मत कारवाई जारी है।