औरंगाबाद खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
हसपुरा थानाध्यक्ष को 02 अगस्त की रात्री में सूचना मिली की थाना क्षेत्र के महमदपुर गाँव के छोटु विश्वकर्मा को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। सूचना पर त्वरीत संज्ञान लेते हुए हसपुरा पुलिस नें घटना स्थल पर जाकर शव को कब्जे में लिया। उपस्थित लोगों के समक्ष शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा। मृतक के परिजनों के द्वारा लिखित सूचना प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशानुसार अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतत्व में एक SIT का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनें हेतु छापेमारी जारी है। अग्रतर विधि सम्मत कारवाई की जा रही है।