जलवन आहर बना मौत का सौदागर, महज दो दिनों में दो शव बरामद

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी उमगा पंचायत का जलवन आहर इन दिनों काफी चर्चा का विषय बन चुका है। आसपास के ग्रामिण तो इस आहर को भुतहा आहर तो कई मौत का सौदागर कहनें लगे हैं। इसी आहर से कल यानि शनिवार को खुंटी डीह निवासी सत्येन्द्र शर्मा ( 5 5 yr.) का शव बरामद हुआ । शव आहर में बना काफी गढ्ढानुमा दह में फँसा हुआ था, जिसे स्थानीय गोताखोरों की काफी मशक्कत के बाद बरामद किया गया । सनद हो कि इस आहर की पीण्ड़ की मरम्मती का कार्य पोकलेन मशीन के द्वारा इसी वर्ष कराया गया है । जिससे पीण्ड़ की ऊँच्चाई तिखी हो गयी है, एवं आहर की सतह काफी गड्ढा । नतीजन बर्षात् के मौसम में इसी रास्ते पुलिस का भय से बचते हुए लोग मधुरस का सेवन कर जलवन आहर के पीण्ड होकर हीआना – जाना करते हैं। नशे में या भुलबश पैर फिसला तो काफी गढ्ढा नुमा दह के पानी में गिरना तय है। जो तैरना जानते है या होशों -हवास में ठीक रहे तो वे सकुशल निकल गये । बरना मधुरस सेवन कर जलवन आहर में गिर जाना, मौत को निमंत्रण देनें के बराबर है। इस घटना के दो दिन पूर्व गुरुवार के दिन इसी आहर से एक 5 5 वर्षिय बुर्जुग का लुंगी – कुर्ता में अज्ञात शव बरामद किया गया था । बाद में उसकी पहचान मदनपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सैलवाँ निवासी नटऊर भुंईया के रूप में हुई। मृतक पितम्बरा गाँव से अपनी बेटी से मिलकर वापस अपनें गाँव सैलवाँ लौट रहा था । लौटने के क्रम में ही उसका शव जलवन आहर से ही बरामद हुआ था।
सनद हो कि इसी वर्ष होलिका दहन की रात्री गुलाब बिगहा निवासी युगल यादव ( 58 yr.) की हत्या देवता की बली चढ़ानें के लिए बगल गाँव ( पूर्णाडीह पक्का पर ) के एक ओझा – तांत्रिक के द्वारा कर दिया गया था। मृतक के शरीर को ग्राम बंगरे के होलिका दहन हेतु जमा किए गये लकड़ी के पूँज में छुपा दिया गया था, जो भोर में होलिका दहन के साथ जलकर भस्म हो गया था। स्व. युगल यादव के नरमुंड़ को काफी दिनों के बाद डॉग स्क्वायड़ टीम के द्वारा पूर्णाडीह के बघार में गढ्ढा खोदकर बरामद किया गया था।
इन्हीं सब जलवन आहर में लगातार हो रही मौत की घटनाओं से आसपास के ग्रामिण ‘ जलवन ‘ आहर का भुतहा आहर तथा मौत का सौदागर कहने लगे हैं।