मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के देव मोड़ के पास सड़क दुघर्टना में एक की मौत, रेड जोन बन गया है जिले के प्रमुख सड़कें, देव मोड़ के आस-पास दुकानों और लायन होटलों में बिकता है अवैध शराब


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत देव मोड़ के पास 31 जुलाई ( बृहस्पतिवार ) को लगभग रात्रि 9 बजे एक अज्ञात कार के चपेट में आने से देव अंचल में कार्यरत लिपीक संजय कुमार को मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में

लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा वाहन ( कार ) को जप्त कर थाना में ले जाया गया है। मृतक का पहचान नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह मुहल्ला के वार्ड नम्बर (20) निवासी संजय कुमार के रुप में हुई है। स्थानीय लोगों को मानें तो जिला के मुख्य सड़कों पर आये दिन सड़क दुघर्टना होते रहता है।इसका मुख्य वजह मुख्य सड़कों का वन-वे होना है। सूत्रों से मिल रहे जानकारी के अनुसार देव मोड़ के आस-पास कई दुकानों तथा कुछ एनएच किनारे लाइन होटलों में अवैध शराब का बिक्री धड़ल्ले से होता है। देव तथा आस पास के लोग शराब पीने के लिए अक्सर यहां आया करते हैं। इस संबंध मे कई स्थानीय लोगों ने अपना नाम नहीं छापने के शर्तों पर बताया कि यहां पर अक्सर शराबियों पीकर इंज्वॉय करने लोग आया करते हैं और सड़क वन-वे है इस स्थिति में हमेशा दुर्घटना के आशंका बना रहता है। लिपीक संजय कुमार का दुर्घटना किस परिस्थिति में हुई यह उच्चस्तरीय जांच का विषय है। फिलहाल घटना के बाद मृतक के परिजनों में जहां दुःख का पहाड़ टूट गया है वहीं अंचल कार्यालय देव में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई।