एकल अभियान के द्वारापाठ्य सामग्री का वितरण

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर सरस्वती मोहल्ला स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में एकल अभियान मदनपुर संच की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। केंद्र के सभी आचार्य एवं आचार्या को अभियान के द्वारा पाठ्य सामग्री प्रदान की गई। साथ ही दर्री , बोर्ड इत्यादि प्रत्येक केंद्र को उपलब्ध कराया गया ।

विश्व हिन्दू परिषद् के आजीवन हितचिंतक तथा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रास्ट्रीय विचार मंच, नई दिल्ली के केंद्रीय संरक्षक मंडल सदस्य श्री जितेन्द्र सिंह परमार एवं विश्व हिंदू परिषद् अरुण नगर के जिला सह मंत्री नवीन पाठक के द्वारा सामग्री वितरित की गई । उपस्थिति को मार्गदर्शीत करते हुए जितेंद्र सिंह परमार ने कहा कि आने वाले दिनों में एकल के पुरोधा ऋषि तुल्य श्याम जी गुप्त का राष्ट्रीय चिंतन भारत को संपूर्ण विश्व में आध्यात्मिक गुरु के रूप में स्थापित करेगा। तथा एकल का प्रत्येक केंद्र आध्यात्मिक जागरण का जीवंत वाहक बनेगा । दक्षिण बिहार एकल के प्रशिक्षण प्रमुख हेमंत जी ने एकल अभियान का सफलतापूर्वक संचालन के लिए अभियान के तकनीकी सूत्रों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आचार्यों को कर्मठता और निष्ठा पूर्वक कार्य करनेके लिए प्रेरित किया। मदनपुर एकल के संच सचिव दिलीप प्रसाद एवं संच प्रशिक्षण प्रमुख प्रद्युम्न कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।