अम्बा ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत एरका कालोनी से देव जाने वाले उत्तर कोयल नहर पर बने पथ आज अपने दुर्दशा पर जहां आठ – आठ आंसू बहा रहा है वहीं इस पथ से यात्रा करना जोखिम भरे कार्य साबित हो रहा है। पथ का जर्जर स्थिति है तथा जगह जगह बड़े बड़े गढ़ा बन गया है। इस पथ से प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं लेकिन कब दुर्घटना घटित हो जायेगा कहना मुश्किल है। इस संबंध में ग्रामीणों को मानें तो बिगत 30-35 बर्षा में एनडीए व महागठबंधन के ही विधायक बनते रहे हैं। लेकिन विधायक चाहे एनडीए का हो या फिर महागठबंधन का सभी ने इस पथ को उपेक्षित रखा है फलस्वरूप पथ का कभी भी जिर्णधार नहीं हो सका। विकास के दावा एनडीए तथा महागठबंधन के नेताओं तथा जनप्रतिनिधियों ने मिडिया के माध्यम से अवश्य करते रहे हैं लेकिन हकीकत तो यह है कि किसी ने क्षेत्र का विकास के प्रति गंभीर नहीं रहे हैं। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में जर्जर बिजली के खंभे और तार, अघोषित बिजली कटौती तथा विद्युत कर्मियों का मनमानी ग्रामीणों को हाल बेहाल कर रखा है। सरकार प्रायोजित योजनाओं की राशि में लूट होते रहा है और अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक लूट में हिस्सेदार हैं। तभी तो जांच के नाम पर लिपापोती और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी लूट के खिलाफ न सदन और नहीं सड़क पर आवाज़ उठाने का साहस कर पाते हैं। लेकिन जब चुनाव नजदीक आता है तो मिडिया में लम्बे चौड़े वायदा और दावा करते हुए जनता को सपने देखाते है। फलस्वरूप ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्रामीण उन सभी उम्मीदवारों का हिसाब चुकता करने के मुड में देखें जा रहे हैं और प्रत्याशी के रूप में इस बार नये चेहरा को अपना विधायक बनाने के लिए वोट के तिथि का इंतजार कर रहे हैं।