3 1 जुलाई को औरंगाबाद पुलिस की उपलब्धि( संदर्भ:- पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति )

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा


औरंगाबाद पुलिस के लिए 31 जुलाई का दिन उपलब्धि भरा रहा । जिले में कुल गिरफ्तारी 49, जेल भेजे गये की संख्या – 1 1, SC / ST शीर्ष में गिरफ्तारी – 02 हत्या के प्रयाश के शीर्ष में गिरफ्तारी – 09, मद्य निषेध के शीर्ष में गिरफ्तारी 07, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी – 3 1, शराब बरामदगी ( देशी ) 116 लीटर, वारंट निष्पादन की सं. 17, कुर्की निष्पादन की सं. शून्य, बाहन जाँच के क्रम में जाँच किए गये कुल बाहनों की सं.- 7 7 3, शमन की राशि 1,04, 500 रुपये, अन्य उपलब्धि – मोटर साईकिल एक है। तो वहीं बंदेया थाना कांड सं.7 7 /2 5 दिनांक 31/07 /25 धारा 30 (क) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद ( संशोधित ) अधि. 2018 के अभियुक्त जीत लाल दास पे. रामबली दास सा. चपरा, थाना – बंदेया को देशी शराब 11 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
तो वहीं दाउदनगर थाना कांड सं. 498 /25 दिनांक 31/07 /25 धारा 30 (क ) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 2018 के अभियुक्त से देशी शराब 105 लीटर बरामद किया गया।
तो वहीं दाउदनगर थाना कांड सं. 496 / 25 दिनांक 3 1 /07/25 धारा 281 / 125 ( A )(B )/ 30 3 (2) / 3 l 7 (2)’ वी . एन.एस. एवं 4 ( A )/ 2 1 एम एम डी आर एक्ट में बालू 100 CFT एवं एक ट्रैक्टर बरामद किया गया ।
तो वहीं महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में मदनपुर थाना कांड सं. 19 1 / 25 दिनांक 1 1 /05/25 धारा 191(2)/ 126 (2)/ 1 1 5 (2)/3 0 3 ( 1 ) बी एन एस एवं 3(1)(r )(s)/3 (2)( va ) के Sc / ST एक्ट के अभियुक्त 1.सुनीता देवी पति पुरंजय सिंह 2. सिद्धि सिंह पे. मुद्रिका सिंह सा. देवजरा थाना – मदनपुर, जि.- औरंगाबाद नें पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद न्यायालय में आत्म सर्मपण किया ।