सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र के जलवन आहर चहका के समीप से एक अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद किया गया.जिससे इलाके मे सनसनी फैल गई है.हालांकि,शव की पहचान नही हो पाया है.बुजुर्ग की मौत आहर मे डूबने की आशंका जताई जा रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ बच्चों के द्वारा एक व्यक्ति के शव को आहर मे देखा


गया.जिसका चेहरा पानी के निचे के तरफ था.उक्त व्यक्ति लूंगी और कुर्ता पहने हुए था.इसकी सूचना मदनपुर थाना के पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना से पीएसआई रोहित कुमार,ए एस आई सुशील कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को आहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया.थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि,शव से दुर्गन्ध आ रही थी.ऐसा प्रतित होता है कि, उसकी मौत 3-4 दिन पहले डूबने से हो गई है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.फिलहाल शव की पहचान नही हो पाई है.पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे के लिए शव को पहचान के लिए थाना परिसर मे रखा जायेगा.पहचान नही होने पर शव को दफना दिया जायेगा। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा जांच में जुट गई है। एसपी कार्यालय से जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर एफएसएल टीम को रवाना किया गया है।