हसपुरा में प्रेमचंद जयंती संपन्न

हसपुरा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित कुशल युवा कार्यक्रम के सभागार में जनवादी लेखक संघ औरंगाबाद ईकाई के तत्वावधान में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर ‘ आज का समय और प्रेमचन्द ‘ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता डॉ श्रीनिवास मंडल ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार शंभू शरण सत्यार्थी ने किया ‌ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेमचंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। विषय प्रवेश राजेश कुमार विचारक ने किया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता जनवादी लेखक संघ के जिला सचिव वरिष्ठ साहित्यकार प्रो.अलखदेव प्रसाद ‘अचल’ ने कहा कि आज भले ही समय बदल गया है,पर बहुत सारी समस्याएं उसी तरह की है।आज भी प्रेमचंद के पात्र रायबहादुर,होरी, धनिया, मातादीन, सिलिया, गोबर, हामिद,हल्कू आदि किसी न किसी रूप में मौजूद हैं। जैसे उस समय लोग संघर्ष कर रहे थे,आज भी संघर्ष करने की जरूरत है ‌विशिष्ट वक्ता प्रधानाध्यापक अंबुज कुमार ने कहा कि साहित्य हमेशा मनुष्य को संबल देता है। संपूर्ण जीवन को समझने के लिए प्रेमचंद साहित्य का अध्ययन जरूरी है। अध्यक्षीय वक्तव्य में डा मंडल ने कहा कि प्रेमचंद का जानना जीवन को संवारना है। आज के समय में भी कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद प्रासंगिक है।
अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक नागेश्वर सिंह,रबीन्द्र यादव, गुलफराज अहमद, साबिर हुसैन, कृष्णा कमार, सुधीर सत्यम भी प्रेमचंद के साहित्य की चर्चा करते हुए आज के समय पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर प्रेमचंद पर बेहतर वक्तव्य के लिए छात्रा रानी, आशिया खातून,दीपा, आरज़ू प्रेरणा राज को पुरस्कृत किया गया।