अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तान्या पटेल द्वारा 13 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ अपने प्रकोष्ठ में एक समीक्षा बैठक करते हुए खनन से सम्बन्धित राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अबतक किये गये कार्यो का समीक्षा एवं अवलोकन किया गया । बैठक के दौरान खनन विभाग के पदाधिकारियों से वैसे वाद जिनमें सुलहनीय शुल्क पक्षकार के द्वारा विभाग में जमा कर दिये गये हैं उससे सम्बन्धित विवरणी के साथ-साथ वादों की सूची का समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्बन्धित वाद का निस्तारण हेतु गठित पीठ के समक्ष खनन विभाग के पदाधिकारी आवश्यक रूप से रहें ताकि खनन से सम्बन्धित वाद के निस्तारण में तेजी के साथ किसी तरह की समस्यायें नहीं हो। उक्त पदाधिकारी अपने साथ-साथ सुलहनीय शुल्क सम्बन्धित विवरणी आवश्यक रूप से रखें ताकि अगर कोई पक्षकार तत्काल शुल्क जमा कर वाद का निस्तारण कराना चाहें तो राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन उनके वाद का निस्तारण सुगमतापूर्वक हो सके। समीक्षा के दौरान मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री लाल बिहारी पासवान के द्वारा यह कहा गया कि सम्बन्धित न्यायालय जहां खनन से सम्बन्धित वाद लम्बित है उक्त न्यायालय वादों को चिन्ह्ति करते हुए उसकी सूची यथाशिघ्र उपलब्ध करायें ताकि पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन उनके वाद के निस्तारण में वाद से जुड़ा कोई भी समस्या उत्पन्न न हो और उनका वाद आसानी से राष्ट्रीय लोक अदालत केस दिन निस्पादित हो जाए।