अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद सदर प्रखंड के मंजु राही गांव निवासी व कांग्रेस नेता अजय कुमार सिंह के पुत्री अमीषा और निधि ने शबौर कृषि विश्वविद्यालय से BSC परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर औरंगाबाद जिले का नाम रौशन किया है। साथ ही अपने माता-पिता को भी गौरवशाली किया है। अपनी सफलता का


श्रेय सबसे पहला अपने माता-पिता को दिया तथा शबौर कृषि पदाधिकारी के बेहत प्रबंधन को भी दिया है। उसके बाद निधि और अमीषा ने कठीन परिश्रम और प्रयास का प्रतिफल बताते हुए बताये की जब जिवन मे कुछ अच्छा करने का जज्बा हो तो हर लोगों को सफलता मिलना निश्चित है। 94.6प्रतिशत अमीषा एवं 93.7प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर जिला कांग्रेस के वरीय नेता धिरेन्द्र सिंह ने कहा कि दोनों बहनें सफलता के चोटी पर पहुंचे इसके लिए हम ईश्वर से कामना करते हैं तथा दोनों बहनों को शुभकामनाएं देता हूं।