अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
ओवरा थाना क्षेत्र के ग्राम महुआँव के पास कल (गुरुवार को) एक बालक का पुनपुन नदी में डूब कर बह जानें की सूचना ओबरा थानाध्यक्ष को मिली। सूचना को गंभिरता से लेकर गोताखोरों के माध्यम से नदी में डूबे हुए बालक की खोजबीन शुरू कर दी गयी । नतीजन आज दिनांक 25 जुलाई को गोताखोरों का मेहनत रंग लाया। मृत बालक का शव खुदवां थाना क्षेत्र के ग्राम मेघपुर के समीप से बरामद कर लिया गया। शव की पहचान विपीन कुमार ( 12 yr ) पिता योगेन्द्र पासवान ग्राम महुआँब, थाना – ओबरा के रूप में हुई है। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु औरंगाबाद भेजा गया है। अग्रतर विधि सम्मत कारवाई जारी है।