वरीय अधिवक्ता मुखलाल सिंह के सातवीं पुन्य तिथि मनाई गई

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में आपराधिक मामले के सर्वाधिक प्रसिद्ध वरीय अधिवक्ता मुखलाल सिंह की सातवीं पुन्य तिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और संचालन जगनरायण सिंह ने किया कार्यक्रम की देखरेख अधिवक्ता क्षीतिज रंजन, सबीता कुमारी और कुणाल रंजन ने किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया वक्ताओं ने कहा कि पांच दशक से अधिक अवधि तक जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के सितारे रहें अचानक 24/07/18 को देहावसान कर गये, गरीब मुवक्किलों और जुनियर अधिवक्ताओं में सर्वाधिक चर्चित चेहरा मुखलाल बाबू आज भी सबो के दिल में आदर और सम्मान से निवास करते हैं, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के औरंगाबाद के धरोहर रहे मुख्यलाल बाबू के वकालत में पचास साल पुरे होने पर हाईकोर्ट के न्यायमूर्तियों ने सम्मानित किया था, उनके नेतृत्व से सेकडो अधिवक्ताओ ने फोजदारी मामले में वाद प्रस्तुत करना, गवाही करना,बहस करना सीखें थें उनकी कमी आज़ भी उनके परिवार, जिला विधिज्ञ संघ और कम्युनिस्ट विचारधारा के समर्थक महसूस करते हैं,इस अवसर पर लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, सरकारी अधिवक्ता बृजा प्रसाद, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव सिद्धेश्वर विधार्थी, जिला विधिक संघ औरंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, पूर्व सचिव नागेन्द्र सिंह, परशुराम सिंह, कार्यसमिति सदस्यों सहित जिला विधिक संघ के भारी संख्या में अधिवक्ता और समर्थक उपस्थित थे।