कोयलवां में का० मुखलाल सिंह का पुण्यतिथि संपन्न


संवाद सूत्र हसपुरा (औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


हसपुरा प्रखंड अंतर्गत कोयलवां गांव में वरीय अधिवक्ता व भाकपा के वरीय नेता स्वर्गीय मुखलाल सिंह का छठा पुण्यतिथि मनाया गया। विदित हो कि कोयलवां गांव स्वर्गीय मुखलाल सिंह का जन्म भूमि भी है। कार्यक्रम के अध्यक्षता का०नंदगोपाल यादव ने किया। इस अवसर पर वयोवृद्ध भाकपा नेता का० जगनरायण सिंह विकल,का०विजय सिंह, पूर्व प्रमुख बालेशर राजवंशी,श्याम किशोर यादव, दुग्धेश्वर पासवान,राम इकबाल सिंह ( शिक्षक) बीएड कॉलेज कोयलवां के निदेशक राजेंद्र सिंह के अलावे सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का शुरुआत झंडोत्तोलन के बाद स्व० श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने से हुआ। इस अवसर पर संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके द्वारा जनवादी एवं लोकतांत्रिक आंदोलनों में सक्रिय भूमिका पर प्रकाश डाला।