52 लाख मतदाता का कटेगा नाम

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण  के मुताबिक, 52 लाख 30 हजार से भी अधिक लोग अपने पते पर नहीं पाए गए, जिनका नाम वोटर आईडी से कट सकता है। इनमें से 18 लाख 66 हजार 280 वोटर्स की मौत

हो चुकी है। वहीं 26 लाख 01,031 स्थाई रूप से दूसरे जगह चले गए हैं और 7 लाख 50 हजार 742 लोग ऐसे पाए गए हैं, जो एक से अधिक स्थान पर नामांकित हैं। 11,484 नाम ऐसे हैं जिनके बारे में कुछ नहीं पता है।