एनएच 139 बना रेड जोन, खैरी गांव के पास दुर्घटना में दो युवक की मौत

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

एनएच 139 पर औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा-खैरी मोड़ के समीप बुधवार के अपराह्न एक बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई. ऑटो पर सवार छह लोगों में से दो किशोरों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो किशोरी

सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो चालक का पता नहीं चल रहा है. इस हादसे में घायल एक किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक किशोरों की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव निवासी अजय सिंह के 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं लसड़ा गांव के ही अजय शर्मा के पुत्र सोहन कुमार के रूप में की गई है. दोनों किशोर आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं.  हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के बभंडीहा गांव निवासी अख्तर साह के 25 वर्षीय पुत्र मो रहमान, दाउदनगर थाना क्षेत्र के पुरानी शहर स्थित तकया निवासी स्व रामनरेश राम की 17 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी तथा सीताराम की 16 वर्षीय पुत्री आशा कुमारी के रूप में की गई है. हादसे के बाद ऑटो चालक का कोई आता पता नहीं है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया, जहां घायलों का इलाज किया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने आशा की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो चालक दाउदनगर से सवारी लेकर औरंगाबाद आ रहा था. आशा और ज्योति दोनों दाउदनगर से तथा बाकी दो किशोरों सहित तीन अन्य अलग अलग जगहों पर चढ़े थे.लेकिन जैसे ही ऑटो खैरा खैरी के समीप पहुंची वैसे ही हादसे का शिकार हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।