अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में कुटुम्बा प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर पटना उच्च न्यायालय में शपथपत्र दिया है। उन्होंने इसकी परवाह थोड़ा सा भी नहीं किया कि आज न कल मामला फंसेगा। यह सुनने और पढ़ने में तो थोड़ा अटपटा लगेगा लेकिन सच्चाई




यही है कि ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर पर पटना उच्च न्यायालय में शपथपत्र दाखिल कर सरकार प्रायोजित योजनाओं में लूट का हिस्सेदार यदि प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार नहीं होते तो शायद फर्जी हस्ताक्षर पर शपथपत्र भी नहीं देते। मामला पटना उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका CWJC No5171/2023 का है। हालांकि विडियो मनोज कुमार का कुटुम्बा प्रखंड में दुसरी बार पदस्थापित किया गया है। जब इनका पहला पदस्थापना था तो उस वक्त भी ये काफी बिवाद में रहे थे।