शिव भक्ति में लिन नन्हे कंवरिया

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

सरस्वती शिशु मंदिर प्राथमिक खण्ड औरंगाबाद में 21 जुलाई दिन-सोमवार को सावन की दूसरी सोमवारी के शुभ अवसर पर शिशु वाटिका के भैया-बहनों का काँवर यात्रा निकाला गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुमन कुमार सिंह आचार्या-श्रीमती संगीता

पाण्डेय, संगीता सिन्हा, सुश्री स्वीटी केशरी, आचार्य  बिकास कुमार साह विभूति कुमार मिश्र, समस्त आचार्य गण एवं कर्मचारी गण ने संयुक्त रुप से किया। सभी ‘शिवभक्ति में लीन नन्हे काँवरिया” ने अपने विद्यालय से पैदल यात्रा प्रारंभ कर बोल बम का जयघोष करते हुए सूर्य मंदिर रोड स्थित महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस अवसर पर सभी भैया-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार का कार्यक्रम कराने का उद्देश्य मैया-बहनों के नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणों का विकास करना।