औरंगाबाद सदर अस्पताल में फिर हंगामा: प्रसूति वार्ड में नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप!

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

सदर अस्पताल औरंगाबाद लगातार किसी न किसी मामले को लेकर हंगामे का गवाह बनता रहता है. सोमवार की सुबह 9 बजे प्रसूति वार्ड के सामने एक महिला मृत नवजात को अपनी गोद में लेकर जोर जोर से विलाप कर रही थी और परिजन नवजात की मौत पर अस्पताल प्रबंधन एवं प्रसव

वार्ड में कार्यरत एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरवार गांव के बलराम कुमार की पत्नी सुनैना देवी सुबह सात बजे प्रसव के लिए प्रसव वार्ड में भर्ती हुई थी, मगर प्रसव वार्ड में एक भी महिला चिकित्सक उपस्थित नहीं थी, सुनैना देवी दर्द से कराह रही थी.जिसके कारण वहां मौजूद एएनएम द्वारा प्रसव कार्य कराया जाने लगा. परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रसव के दौरान सुनैना के पेट पर बेवजह दबाव दिया गया. जिससे पेट में ही बच्चे की मौत हो गई और उनलोगों को मरा हुआ बच्चा थमा दिया गया. सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान मौजूद चिकित्साकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. मृतक नवजात के चाचा रंजीत कुमार, संजीत कुमार एवं चचिया दादी नेपराई देवी ने बताया सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक के नहीं रहने के कारण नर्सों के द्वारा लापरवाही बरतने से ही बच्चे की मौत हुई है.इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करने की बात परिजनों द्वारा कही गई।