सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर प्रकाश चंद्रा पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात बाहन की टक्कर से एक पैदल यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पाकर दाउद नगर पुलिस पहुंची एवं जख्मी को स्थानीय अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया। ईलाज के क्रम में ही उस जख्मी व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना स्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु FSL की टीम को भेजा गया है। स्थानीय लोगों की उपस्थिति में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु औरंगाबाद भेजा गया है । पुलिस मृत व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित कराने में लगी है। खबर प्रेषण तक पहचान नहीं हो सकी है। अग्रतर बिधि सम्मत कारवाई की जा रही है।