सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सलैया थाना क्षेत्र के जोगड़ी निवासी बिहार पुलिस के सिपाही संजय कुमार यादव ( 30 Yr.) पिता दिनेश यादव की मौत आज अपनें ही घर में बिजली के करेंट लग जानें से हो गयी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत सिपाही

संजय मातिहारी में ड्युटी पर तैनात था। उसकी माँ की आज पूण्य तिथि थी। पूण्यतिथि मनानें के लिए संजय दो दिनों की छुट्टी लेकर घर जोगड़ी आया था। पुण्यतिथि मनानें की तैयारी में संजय लगा हुआ था। अपने घर की पानी से घुलाई करनें के बाद खाली पैर इन्भ रट्टर को पोंछ रहा था, तभी करेंट का जोर का झटका लगा । लोगों नें आनन – फानन में ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर ले गये। स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया, जहाँ ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। संजय की मौत की खबर सुनते ही उसके गाँव जोगड़ी सहीत आसपास के गाँवों में शोक का माहौल कायम हो गया। मृतक संजय अपनें पीछे पिता, पत्नि एवं दो छोटे – छोटे पुत्रों को छोड़ गया है। सबों का रो – रोकर बुरा हाल है।