अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
उत्थान शिक्षा समिति को एस.बी.आई. फाउंडेशन ,मुंबई के द्वारा सी.एस.आर.अंतर्गत बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड के कुल 20 ग्रामो मे संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हिल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु चयन किया गया है ।उक्त जिला एवं आकांक्षी प्रखंड हैं ।

परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण समुदाय के बिच जिला प्रसाशन, सिविल सर्जन कार्यालय,प्रखंड कार्यालय पी.आर.आई, स्वास्थ कर्मी,समुदाय के सहयोग एवं सहभागिता से ग्रामो का सर्वे,मोबाईल ओ.पी.डी, स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ जांच शिविर,नि:शुल्क दवा वितरण ,रेफरल सेवा ,स्वच्छ भारत अभियान आदि हेतु कार्य किया जा रहा है । उक्त परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एस.बी.आई.फाउंडेशन के सहयोग से उत्थान शिक्षा समिति संस्था के द्वारा परियोजना प्रबंधक:-छोटु कुमार,मेडिकल ऑफिसर/डॉक्टर:- सुधीर कुमार वर्मा,नर्स:-प्रभा कुमारी लैब टेक्निशि:-रवी कुमार,फार्मासिस्ट:-राहुल कुमार एवं ड्राइवर:- धर्मेंद्र कुमार सिंह की व्यवस्था की गयी है जिनके देखरेख मे सम्म्पूर्ण परियोजना का सफालतपूर्वक संचालन किया जा रहा है ।