अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल, नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का यह पर्व हमें अपने गुरुओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान


करता है। कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने अपने गुरुओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। प्रिंसिपल जी ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु का स्थान हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है, और हमें उनके प्रति सदैव सम्मान और आभार व्यक्त करना चाहिए। विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को गुरु के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र और राष्ट्रगान के साथ हुआ, और सभी ने एक-दूसरे को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं।