अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार सरकार द्वारा युवाओं को सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल कर बिहार युवा आयोग के गठन का लोजपा(रामविलास) ने स्वागत किया है। साथ ही पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई बांट व एक दूसरे को गुलाल लगा खुशी का इजहार

किया। इस मौके पर एलजेपीआर के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने बुधवार को यहां प्रेसवार्ता में कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार में युवा आयोग के गठन की मांग विभिन्न मंचों से करते रहे है, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा कर सराहनीय कार्य किया है। इस कार्य के लिए पार्टी मुख्यमंत्री को साधुवाद देती है। कहा कि युवा आयोग न केवल युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर दिलाने के लिए सरकारी विभागों के साथ समन्वय करेगा, बल्कि समाज में उनकी स्थिति में सुधार और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार को नीतिगत सुझाव भी देगा। समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा। अब बिहार के युवाओं को निजी क्षेत्र में प्राथमिकता, राज्य से बाहर पढ़ाई और नौकरी करने वालों के हितों की रक्षा और स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा जैसे मुद्दों पर संस्थागत समर्थन मिलेगा। इस सराहनीय पहल के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हम आभार व्यक्त करते है।