सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर थाना क्षेत्र में मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में परंपरागत ढंग से मनाया गया। मुस्लिम आबादी वाले गाँवों में मुहर्रम के अवशर पर ताजिया बनाया गया एवं पहलाम जुलुश निकाले गये। मदनपुर प्रखंड़ में केवला, अमीर बिगहा – ऊंचौली,वार, नगमतिया, मदनपुर, इस्लामपुर एवं चौधरी

बिगहा में ताजिये बनाये गये एवं जुलुश शांति पूर्वक निकाला गया। मदनपुर थाना परिसर में ग्राम मदनपुर, इस्लामपुर एवं चौधरी बिगहा के ताजिये में कलाकारी की प्रतिस्पर्धा शुरू से ही मदनपुर थाना परिसर मेंआयोजित होती रही है। इसबार चौधरी विगहा के ताजीये के प्रथम पुरस्कार स्वरूप 1500 रुपये, इस्लामपुर के ताजीये को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 1000 रुपये, तो वहीं मदनपुर के ताजीये को तृतीय पुरस्कार स्वरूप 500 रुपये थानाध्यक्ष मदनपुर राजेश कुमार के द्वारा दिए गये। निर्णायक मंडली में अंचलाधिकारी मदनपुर अकबर हुसेन, थानाध्यक्ष मदनपुर राजेश कुमार, सहायक थानाध्यक्ष मदनपुर गुफरान अली शामिल थें। पुरस्कार समारोह सम्पन्न होने के पश्चात सभी ताजिये अपनी – अपनी जुलुस के साथ कर्बला की ओर रवाना हो गये।