सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस नें मुहर्रम को लेकर शोसल मिडिया पर भय का वातावरण उत्पन्न करने वाले तीन लोगों पर कारवाई की है। मामला कुटुम्बा थाना क्षेत्र के मुरौली बुजुर्ग गाँव से जुड़ा है इस गाँव के तीन युवक (1) मो. वसीम अकरम पिता मो. मुमताज अहमद (2) इमरान फैजी पे. तस्लीम अंसारी (3) मुमताल अंसारी पे. रमजान अंसारी तीनो मुरौली बुजुर्ग निवासी,थाना कुटुम्बा नें हथियार लहराकर भय का माहौल उत्पन्न करनें हेतु विडियो बनाकर मोबाईल पर डालकर शांति भंग करनें का कुकृत्य कर रहे हैं। तीनों युवकों को हिरासत में लेकर जब रायफल जैसा दिखने वाला एयरगन को सीज किया गया । तीनों युवकों को बंधपत्र के आधार पर छोड़ा गया । अग्रतर कारवाई जारी है।