04 जुलाई 25 को औरंगाबाद पुलिस नें जारी किया उपलब्धि कार्ड

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद के द्वारा O4 जुलाई का उपलब्धि कार्ड जारी किया है। जिले में कुल गिरफतारी 35, जेल भेजे गये अभियुक्तों की संख्या -10, हत्या के शीर्ष में गिरफ्तारी -o 1, हत्या के प्रयाश के शीर्ष में गिरफ्तारी – 09, मध निषेध के शीर्ष में गिरफतारी 0 4, अन्य शीर्ष में

गिरफ्तारी 21, शराब बरामदगी (देशी 10 लीटर, बिदेशी 68.2 लीटर ), वारंट निष्पादन की संख्या 2 1, कुर्की निष्पादन की संख्या 0 1, बाहन जाँच के क्रम में जाँच किए गये कुल बाहनों की सं.6 75, शमन की राशि 29 000 /- रुपये, अन्य उपलब्धि मोटर साईकिल O 1 रहा ।
फेसर थाना कांड सं.76 / 25 दिनांक O4 /07 / 25 धारा 30 (क ) बिहार मध निषेध उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 2018 के अभियुक्त सोनु कुमार पिता सत्यनारायण यादव सा. पड़रधी, थाना रफीगंज को विदेशी शराव 68.2 लीटर के साथ एक मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया गया । तो वहीं देव थाना कांड सं. I57 / 25 दिनांक O4 / 07 / 25 धारा 30 (क ) बिहार मध निषेध उत्पाद (संशोधित ) अधिनियम 2018 के अभियुक्त बापल कुमार पिता कमलेश पासवान सा. देव गोदाम, थाना -देव को 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।