सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस हर हाल में मुर्हरम का त्यौहार शांति पूर्वक एवं परंपरागत सौहार्द के साथ मनानें के प्रति कृत संकल्पित है। इसी दिशा में शोसल मिडिया पर निगरानी बरती जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को पता चला कि दिनांक 04 / 07 /25 को बडेम थाना क्षेत्र के ग्राम दरिया के तीन युवकों के द्वारा शोसल मिडिया पर अबैध हथियारों के साथ आपतिजनक पोस्ट डालकर भय का वातावरण उत्पन्न करनें का कृत किया जा रहा था। पुलिस नें त्वरीत कारवाई करते हुए ग्राम दरिया के तीनों युवकों (1) रिजवान अंसारी पिता इमनें अंसारी (2) आरीफ राजा पिता इकबाल अंसारी (3) मोदासिर पिता आलम खान तीनों ग्राम दरूआ थाना बड़ेम के रूप में पहचान कर गिरफ्तारी की गयी । सख्ती से पुछताछ करने एवं घरों की तलासी के क्रम में लकड़ी के टुकड़े से काला टेप एवं पेंट कर असली हथियार जैसा शोसल मिडिया पर दिखने वाला हथियार बरामद हुआ जिससे भय का माहौल उत्पन्न किया जा रहा था। तीनों युवकों पर B N S S की धारा – 1 2 6 की तहत् कारवाई करते हुए बंधपत्र पर मुक्त किया गया। अग्रतर विधि सम्मत कारवाई जारी है।