अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision – SIR 2025) के अंतर्गत औरंगाबाद जिले में व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता,

निगरानी एवं पर्यवेक्षण का कार्य निरंतर संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 04 जुलाई 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री (भा.प्र.से.) द्वारा देव एवं मदनपुर प्रखंडों के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित प्रखंडों में कार्यरत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्र (Enumeration Form) की भौतिक जांच की गई तथा अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से गणना प्रपत्र की उपलब्धता, वितरण की प्रगति, प्रविष्टियों की गुणवत्ता, त्रुटिरहित विवरण सुनिश्चित करने की प्रक्रिया तथा पूर्ववर्ती मतदाता सूची से तुलना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी पात्र नागरिक नामांकन से वंचित न रह जाए तथा प्रत्येक परिवार तक गणना प्रपत्र की सुलभता सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न गांवों में स्वयं आम नागरिकों के घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया से अवगत कराया एवं समय पर पूर्ण एवं सही विवरण तथा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नागरिकों से यह अपील की कि—
“मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सहभागी बनने का कर्तव्य भी है। सभी योग्य नागरिक अपने विवरण समय पर अपडेट कराएं एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें।”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक सभी बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण कर गणना प्रपत्र का वितरण किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक परिवार के सभी पात्र सदस्यों का विवरण संकलित किया जाना है।
अंत में जिला प्रशासन की ओर से समस्त नागरिकों से यह अनुरोध किया गया कि वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क बनाए रखें, आवश्यक दस्तावेज एवं सही जानकारी समय पर उपलब्ध कराएं तथा स्वयं एवं अपने परिवार के सभी पात्र सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित करें।