केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
29 जून को पटना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र दास मोदी का रोड़ शो सुपर फ्लोप होने के बाद 30 जून को रोहतास जिले के बिक्रम गंज में आयोजित जनसभा भी सुपर फ्लोप रहा। उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहे। उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर एक पत्र भी

सार्वजनिक करते हुए कहे कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का भरपूर दुरपयोग किया गया फिर भी पंडाल में एक तरफ लगे कुर्सियां खाली रहा। राजद सांसद ने कहा कि भीड़ जुटाने के लिए जिविका दीदी को बुलाया गया और इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जुमला और झुठे वायदा को बिहार के जनता अब समझ चुकी है और अब एनडीए के चाल में फसने वाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री के राजनैतिक कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम बनाया गया जिसके विरूद्ध राजद सांसद चुनाव आयोग से भी शिकायत करने का बात कहे।