शराब मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

नवादा से नीतीश कुमार की रिपोर्ट

नवादा जिला के शाहपुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा०-भागवतपुर से 01. नितीश कुमार सिंह पिता-जयनारायण सिंह सा०-भागवतपुर थाना-शाहपुर जिला नवादा को 22 ली० विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में शाहपुर थाना कांड संख्या-50/25, -15.05.25, धारा-30 (ए) बी०पी०ए० एक्ट दर्ज किया गया। नवादा जिला के सिरदला थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा०-उपरडीह से 01. संतोष कुमार 02. रौषन रविदास दोनों पिता-दिनेष रविदास सा०-गोसाईविगहा 03. रहेष कुमार पिता-विजय प्रसाद 04. मितल कुमार पिता-देवनंदन प्रसाद दोनों सा०-रतनपुर सभी थाना सिरदला जिला नवादा को 20 लीटर महुआ शराब, 01 तसला के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में सिरदल थाना कांड संख्या-176/25, 15.05.25, धारा-30 (ए) / 37 (सी) / 41 बी०पी०ए० एक्ट दर्ज किया गया।नवादा जिला के रजौली थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सा०-पार रजौली से 25 ली० महुआ शराब जप्त किया गया। इस संदर्भ में रजौली थाना कांड संख्या-238/25, 15.05.25, धारा-30 (ए) बी०पी०ए० एक्ट दर्ज किया गया।