अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अम्बा थाना क्षेत्र के दक्षिण इलाके में प्रायः सभी ग्रामीण सड़कों से रात-भर अवैध शराब का परिवहन इन दिनों हो रहा है। कोई वैसा ग्रामीण सड़क नहीं है जिससे अवैध शराब का परिवहन नहीं होता है।जब इन ग्रामीण सड़कों से शराब का अवैध परिवहन रात भर बाइक और फोर व्हीलर से हो रहा है तो इसका संकेत है कि इन ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रुप से शराब का निर्माण और बिक्री भी हो रहा है तभी तो रात भर परिवहन होता है। इन इलाकों में अवैध शराब का निर्माण और परिवहन के लिए आखिर जिम्मेवार कौन है इसके लिए जबावदेही भी तय होना चाहिए। क्या उत्पाद विभाग के साथ सांठ-गांठ कर शराब के कारोबार फल-फूल रहा है या शराब कारोबारियों का स्थानीय थाना से मिलीभगत है यह तो जांचोपरांत ही सामने आएगा। वैसे सूत्रों से मिल रहे जानकारी के अनुसार कुछ सफेदपोश बिचौलिए तथा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का भी संरक्षण शराब कारोबारियों को मिल रहा है। अनैतिक रूप से चंद पैसा कमाने और वोट में नफा नुकसान के हिसाब से कुछ त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का भी शराब कारोबारियों को संरक्षण मिल रहा है।