अपराधिक घटना का अंजाम देनें जानें के क्रम में ही दो अपराधी देशी कट्टा के साथ हुए गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद पुलिस अपराध के खिलाफ जिरो टॉलरेश की नीति सक्रियता पूर्वक अपना रही है । जिसका नतीजा है रामावाँध बस स्टैंड के पास से एक देशी कट्टा के साथ बाईक पर सवार होकर घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधियों की गिरफ्तारी होना । अन्यथा कोई भी बड़ी घटना घट सकती

थी। बताते चलें कि रामावाँध ( थान नगर ) निवासी अनुज कुमार ( 18 yr.) पिता विरेन्द्र राम एवं रौशन कुमार ( 18 yr.) पिता दुखिता राम दोनों मोटर बाईक पर सवार होकर एक देशी कट्टा कमर में छुपाये किसी घटना को अंजाम देनें शहर की ओर जा रहे थें। तभी ओभर ब्रीज के पास पुलिस द्वारा बाईक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । दोनों व्यक्तियों को बाहन जाँच के लिए रोका गया। जाँच के क्रम में पुलिस को देखकर अनुज कुमार कुछ अधिक घबडाया हुआ दिखा। जव उसकी तलासी ली गई तो कमर से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। इस संबंध में नगर थाना कांड सं. 29 5 / 25 दिनांक 15 /0 5 / 25 धारा 25 (1 – B ) A / 26 आर्मस एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजनें की कारवाई की जा रही है। दोनों अभियुक्तों नें अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि शहर में ही एक हलवाई के पास 22, 000 /- रुपया बकाया था, जो देने से आनाकानी काफी दिनों से कर रहा था । उसी हलवाई को धमकानें के लिए देशी कट्टा लेकर जा रहे थें। उक्त आशय की सूचना प्रेस नोट के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से उपलब्ध करायी गयी है।