पीड़िता को 11 लाख का मिला मुआवजा, जिला विधिक संघ के सचिव ने दिया चेक

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्रीमति तान्या पटेल के द्वार मोटर दुर्घटना वाद संख्या 39/2018 में मृतिक मो० नसीरुद्दीन की पत्नी जरीना खातून को ग्राम- प्राणपुर को 11 लाख का चेक प्रदान किया गया। सचिव द्वारा बताया गया की उक्त घटना दिनांक 21.12.2017 को मृतक के जो ट्रक संख्या इबी 10 एफएफ 3627 का खलासी था को ट्रक को पीछे करवाने के दौरान टेम्पू संख्या पीबी10 5039 ने धक्का मार देने के चलते मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गया था जिसके लिए मछ्वारा थाना कांड संख्या 217/17 जिला खन्ना पंजाब दर्ज किया गया था| उक्त घटना से सम्बन्धित मोटर दुर्घटना वाद को दिनांक 8-03-2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया था| चेक प्रदान करते हुए सचिव द्वारा पीड़िता को बताया गया कि चेक से सम्बन्धित राशि को परिवार के कल्याण में लगाये तथा भविष्य के लिए अधिक से अधिक पैसे को बैक में जमा करायें जिससे कि भविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। राष्ट्रीय लोक अदालत वादों का निस्तारण सुलह के आधार पर कराने का एक सशक्त माध्यम है जिसमें सम्बन्धित को त्वरित न्याय प्राप्त होता है|