पति के साथ हुए विवाद में महिला नें चार बच्चों सहीत खुद किया विषपान, तीन बच्चों की हुई मौत

मदनपुर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


आज रफीगंज थानाध्यक्ष को सूचना मिली की रेलवे स्टेशन के पास एक महिला नें अपनें चार बच्चों के साथ मिलकर विषपान कर लिया है। पुलिस नें मामले को गंभीरता से लेकर महिला समेत चारों बच्चों को ईलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। रास्ते में एक बच्चा नें दम तोड़ दिया। दो बच्चों की मौत ईलाज के क्रम में हो गयी। एक बच्चा तथा महिला का ईलाज अस्पताल में अभी चल रहा है। पुलिस को पता चला कि उक्त महिला बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गाँव के सोनिया देवी पति रवि विंद के रूप में हुई है। उक्त महिला का अपनें पति के साथ 13 मई को काफी बिबाद हुआ था। नतीजन उक्त महिला अपनें चारो बच्चों सहीत घर छोड़कर भाग चली और रफीगंज रेलवे स्टेशन के पास आकर बच्चो समेत खुद विषपान कर ली। मृत बच्चों का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेजा गया । अग्रतर कारवाई जारी है।