कई कांड़ो में फरार चल रहे नक्सली को पुलिस में किया गिरफ्तार

मदनपुर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 के कार्यालय कक्ष से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि मदनपुर थाना क्षेत्र के सुदूर जंगली क्षेत्र में अवस्थित लंगुराही गाँव निवासी नक्सली जगलाल सिंह भोक्ता पिता सुखलाल सिंह भोक्ता को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि उक्त नक्सली मदनपुर थाना कांड सं. 2 3 2 / 20 दिनांक 15 /10 / 20 एवं 3 3 / 22 दिनांक 17 /01 /22 में नामजद अभियुक्त है । यह काफी दिनों से फरार चल रहा था। गुप्त आम सूचना से पता चला कि उक्त नक्सली क्षेत्र में घुमते हुए देखा गया है। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशानुसार त्वरीत गति से अनुमं अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। प्राप्त लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर उक्त बांक्षित नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस का यह भी कहना है कि उक्त नक्सली की गिरफ्तारी होनें से क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में काफी हद तक शांति बनी रहेगी एवं पुरे क्षेत्र को नक्सल मुक्त बनानें में मिल का पत्थर साबित होगा।