अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार भाजपा के कद्दावर नेता एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी का प्रथम पुण्यतिथि शहर के कुंडा हाउस स्थित शुभम इंटरनेशनल में मनाई गई। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुशील मोदी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । उन्हें जननायक बताया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सुशील मोदी बिहार बीजेपी में कैलाशपति मिश्र के बाद दूसरे अभिभावक के रूप में कार्य किया । उनका जीवन पार्टी और राज्य की के प्रति हमेशा समर्पित रहा । वे कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का हमेशा ख्याल रखते थे ।राज्य के विकास में उपमुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने शानदार कार्य किया। पिछड़ी बिहार को अग्रणी बनाने में उनके वित्तीय प्रबंधन शानदार रहा। यही कारण रहा की जब देश में जीएसटी बना तो जीएसटी संघ के प्रथम अध्यक्ष भी रहे । समाजवादी आंदोलन से भी जुड़े रहे । यही कारण रहकर जब उन्होंने अपने दोनों बेटे की शादी की तो उसमें काफी शालीनता दिखे लालू यादव के शासनकाल में वे भ्रष्टाचार के खिलाफ काफी निडरता के साथ लड़े ।उन्हें राज्य के विधानसभा विधान परिषद एवं लोकसभा तथा राज्यसभा का सदस्य होने का भी अवसर मिला मरते दम तक पार्टी के लिए व देश के लिए कार्य करते रहे ऐसे व्यक्ति हमेशा पार्टी पदाधिकारी के प्रेरणा स्रोत रहेंगे। सुशील मोदी जी का औरंगाबाद से विशेष लगाव रहा है जब राज्य के उपमुख्यमंत्री बने तो लालू यादव के राज्य में जिले की बदहाल सड़कों को उन्होंने दुरुस्त करने का काम किया ।औरंगाबाद जिले के सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सुशील मोदी के प्रयास से सड़के पहुंचे थे यहां के कार्यकर्ताओं को वे नाम से जानते थे ।उनमें एक खूबी यह भी था कि समय-समय पर वे खुद फोन कर कार्यकर्ताओं से जिले की व पार्टी की जानकारी लेते रहते थे। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद सिंह अविनाश कुमार विनोद सिंह चंद्रवंशी टूना गुप्ता अमर उजाला शत्रुघ्न प्रसाद मुन्ना अमित कुमार वीरेंद्र कुमार सिंह विकास बारूद अनीश सिंह राजन कुमार पिंटू तिवारी अमन कुमार आदि मौजूद रहें।