अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
11 मई 2025 को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा जम्होर स्थित विष्णु धाम मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विष्णु धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु श्री सीमेंट के सहयोग मंदिर के अंदर लाल रंग के लखा ग्रेनाइट मार्बल, मंदिर परिसर में मार्बल एवं हाई मास्क लाइट लगाया जाएगा विष्णु धाम मंदिर के अध्यक्ष, संरक्षक एवं सदस्यों के द्वारा जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी को शाल देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, अध्यक्ष एवं संरक्षक विष्णु धाम मंदिर समिति, मुखिया जम्होर के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।