अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
11 मई 2025 को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यालय परिचारी के प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के अवसर पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा के सुचारू एवं शांतिपूर्ण

आयोजन सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों में सभी सुविधाओं, जैसे कि बैठने की व्यवस्था, बिजली, पानी,परीक्षा कक्ष, परीक्षा सामग्री, परीक्षार्थियों के प्रवेश और निकास की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, और अन्य सुरक्षा उपकरणों की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।